स्कूटी और वाइक सवार की आमने-सामने भिड़ंत हादसे में एक युवक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
जनपद एटा के कोतवाली देहात क्षेत्र के गिरौरा गांव के पास देर शाम बाइक और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई हादसे में बाइक सवार दंपत्ति और स्कूटी चालक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के बाद राहगीरो ने तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एटा के वीरांगना अवंती बाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने स्कूटी सवार 22 वर्षीय युवक को मृतक घोषित कर दिया हादसे में मृतक की पहचान विकास पुत्र रोहन निवासी अल्लेपुर के रूप में हुई है परिजनों को सूचना मिलते ही मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां पर रो-रो कर के बुरा हाल है विकास की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है हादसे में बाइक सवार अतर सिंह पुत्र लल्लू सिंह और उनकी पत्नी ज्योति गंभीर रूप से घायल हुए हैं दोनों का इलाज मेडिकल कॉलेज में जारी है मौके पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर जिला मुख्यालय मोर्चरी भेज दिया है थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचा स्कूटी चालक को चिकित्सकों ने मृतक घोषित कर दिया शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मामले की जांच की जा रही है।