Digital Griot

जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायसेन के समस्त बैंक कर्मियों ने सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं,आयुक्त के नाम कलेक्टर को सौंपा संबोधित ज्ञापन

 

बैंक में कैडर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की नियुक्ति हेतु की मांग

मदन राजपूत ब्यूरो चीफ केसरिया हिंदुस्तान

रायसेन जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायसेन के समस्त बैंक कर्मियों ने सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं आयुक्त के नाम कलेक्टर रायसेन को संबोधित ज्ञापन सौंपा। गौरतलब हो कि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित रायसेन में पूर्व में पदस्थ आकाशदीप चौहान बैंकिंग सहायक की शिकायत किसान नेता मुकेश धाकड़ निवासी गैरतगंज द्वारा की गई है शिकायत में उल्लेख किया गया है कि 1 जनवरी 2023 से 15 /3/ 2024 तक आकाशदीप चौहान प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर पदस्थी के दौरान हार्डवेयर उपकरणों की खरीदी एवं विभिन्न वित्तीय अनियमितताओं की शिकायत की गई है जांच दल द्वारा जांच लंबित रखे जाने पर तत्कालीन प्रमुख सचिव सहकारिता मध्य प्रदेश शासन भोपाल के संज्ञान में आने पर उनके निर्देशों की अनुपालन में अपेक्स बैंक भोपाल के पत्र क्रमांक एमपी/ एचओ/ एमडी/ 561 दिनांक 27/6/ 2024 द्वारा तत्काल आकाशदीप चौहान बैंकिंग सहायक का अन्यत्र स्थानांतरण के आदेश पारित किए गए इसी क्रम में दिनांक 9/ 8/2024 को शिकायत का जांच प्रतिवेदन जांच अधिकारी सहायक आयुक्त सहकारिता जिला रायसेन द्वारा आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं भोपाल को प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात आयुक्त सहकारिता एवं पंजीयक सहकारी संस्थाएं मध्य प्रदेश भोपाल के पत्र क्रमांक/ साख/सीबी-1/रायसेन- 12 -13/ 2024/ 1967 भोपाल दिनांक 6/ 9/ 2024 द्वारा तत्काल दोषी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। उल्लेखनीय है कि सहायक आयुक्त सहकारिता जिला रायसेन द्वारा जांच के दौरान दोषी को संरक्षण प्रदान करते हुए कार्रवाई को लंबित रखे जाने के निरंतर प्रयास करते हुए विभिन्न माध्यमों से बैंक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने हेतु प्रयास किए गए ताकि दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही न हो सके। इतना ही नहीं ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की संकल्पना “भ्रष्टाचार मुक्त भारत” को ठेंगा दिखाते हुए भ्रष्टाचारियों को मौन संरक्षण प्रदान किया जा रहा है। दोषी कर्मचारी बैंकिंग सहायक आकाशदीप चौहान स्थानांतरण के बाद विगत चार माह से कभी-कभी शाखा सांची में उपस्थिति देकर निरंतर चिकित्सा अवकाश आवेदन देते चले आ रहे हैं चिकित्सा अवकाश के उपरांत भी आईबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षा में बैठने की अनुमति चाह रहे हैं। गौर तलब हो कि मध्य प्रदेश शासन सहकारिता विभाग के पत्र क्रमांक/1/1/1/0016/2024//एसईसी-2/15 (सीओपी)/928 भोपाल 19/ 11/ 2024 द्वारा श्रीमती अंजलि धुर्वे सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला रायसेन को वर्तमान दायित्वों के साथ-साथ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक जिला रायसेन का अतिरिक्त प्रभार अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक सौंपा गया है जो बैंक हित में नहीं है क्योंकि तत्कालीन बैंकिंग सहायक आकाशदीप चौहान द्वारा पदस्थी के दौरान हार्डवेयर उपकरणों की खरीदी सहित विभिन्न प्रकार की वित्तीय अनियमिताएं की गई। भारत देश में अन्नदाताओं के हितों को संरक्षित करने वाली जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को माना गया है। सौंपे गए ज्ञापन में उल्लेखित विवरण से यह स्पष्ट हुआ है कि आकाशदीप चौहान द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की शिकायत पर जांच करने वाली अंजलि धुर्वे जिन्होंने जांच के दौरान दोषी कर्मचारी को संरक्षण प्रदान करते हुए जांच कार्यवाही को लंबित रखे जाने के निरंतर प्रयास किये इतना ही नहीं विभिन्न माध्यमों से बैंक का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण करने हेतु भी प्रयास किए गए ताकि दोषी कर्मचारी के विरुद्ध कार्यवाही न हो सके,इस तरह के विचारों को धारण करने वाली सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला रायसेन को बैंक की कार्य कार्यवाहियां निर्वहन करने हेतु अतिरिक्त प्रभार सौंप दिया गया है यह कहां तक बैंक हित में सहायक होगा यह विचारणीय सवाल है। ज्ञापन सौंपे जाते समय नेहा वर्मा बबीता चौधरी वर्षा अग्रवाल दिव्या कंसोटिया अंकिता शाह राजेश सिंह आर के चौबे संजू लोधी विशाल काकड़िया शाहिद मोहम्मद योगेश सोनी संजय तिवारी राजेश शर्मा राजेंद्र कुशवाह सुरेंद्र यादव भीम सिंह मीणा सुरेंद्र शर्मा सहित समस्त जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के कर्मचारी मौजूद रहे।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post