Digital Griot

25 फरवरी से 12वीं, 27 फरवरी से 10 वीं बोर्ड परीक्षाएं होगी प्रारंभ। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी पूर्ण प्रश्न पत्रों का हुआ वितरण।।

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान संवाददाता विपिन पटेल तेंदूखेड़ा

इमझिरा::–शैक्षणिक सत्र 2024–25 अब समाप्ति की ओर अग्रसर हो चला है, माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए टाइम टेबल घोषित कर समय सीमा अवधि में प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं का वितरण सभी केंद्र अध्यक्षों की उपस्थिति में जिला मुख्यालय से कर दिया गया है। आज से कक्षा आठवी एवं पांचवी की वार्षिक परीक्षाएं परीक्षा केंद्रों पर संचालित होने जा रही है एवं मंगलवार 25 फरवरी से 12वीं की परीक्षा और 27 फरवरी से कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ हो जाएगी। हमारे प्रतिनिधि को विकासखंड चांवरपाठा स्त्रोत समन्वयक अधिकारी सुनील श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया है कि विकासखंड में कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षाओं हेतु 35 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, इन सभी परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2:00 बजे से 4:30 तक कक्षा पांचवी एवं आठवीं की बोर्ड परीक्षा संचालित कराई जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा सभी जनशिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि सभी परीक्षा केदो पर सभी छात्र छात्राएं पूर्ण रूप से परीक्षा में सहभागी बने इस हेतु जन शिक्षकों के साथ-साथ सभी प्रधान पाठकों और शिक्षकों को भी निर्देशित किया गया है। वहीं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले दिव्यांग छात्राओं के लिए एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं एवं विशेष दिव्यांग बच्चों को गृह आधारित मूल्यांकन अर्थात घर पर ही प्रश्न पत्रों को हल करने की सुविधा शासन द्वारा प्रदान की गई है, एवं प्रश्न पत्र हल करने के उपरांत केंद्र पर उन उत्तर पुस्तिकाओं को समाहित करने के लिए निर्देशित किया गया है। वही विकासखंड में कक्षा पांचवी में 2285 एवं आठवीं कक्षा में 2700 छात्र-छात्राएं सम्मिलित होंगे सभी छात्राओं की केदो पर सत प्रतिशत उपस्थित रहे इसके लिए आवश्यक दिशा निर्देश सभी जन शिक्षकों एवं शाला संबंधित शिक्षकों को भेज दिए गए हैं। वही तेंदूखेड़ा क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की संख्या अत्यधिक होने के कारण एक प्राइवेट शैक्षणिक संस्थान सरस्वती शिशु मंदिर को भी इस बार केंद्र बनाया गया है, जिससे छात्राओं को आसानी से सुविधा मुहैया हो सके एवं सभी केंद्रों पर छात्र-छात्राओं के लिए जलपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बीआरसी द्वारा सभी केंद्र अध्यक्षों को दिशा निर्देशित कर दिया गया है।

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post