दीपक बंशपाल दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
बालाघाट-रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय परसवाड़ा में मध्य प्रदेश आयुक्त उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के पत्र क्रमांक 2298/ 694 /अउशी/शा-5 अ/2025 दिनांक 27/2/ 2025 के परिपालन में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एल घोरमारे, स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी राजेन्द्र गणवीर, आई क्यू ए सी प्रभारी डॉ अरुण कुमार वैद्य, उद्यमिता विकास अधिकारी आई टी आई परसवाड़ा वेदप्रकाश धार्मिक तथा इंजीनियर रविशंकर विजयवार द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के छाया चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर की गई।अपने अध्यक्षीय संबोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल एल घोरमारे ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत युवा जागरुकता अभियान शुरू किया गया है क्योंकि युवा ही देश की तकदीर निर्माता हैं। वहीं आई टी आई परसवाड़ा से पधारे उद्यमिता अधिकारी वेदप्रकाश धार्मिक ने बताया कि विद्यार्थियों को कौशल सीखने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इंजीनियर रविशंकर विजयवार ने कहा कि प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना एक नई केंद्रीय योजना है जिसकी घोषणा पिछले साल के बजट में की गई थी। कारपोरेट कार्य इस योजना का कार्य कार्यान्वयन करने वाला मंत्रालय है इस योजना के अंतर्गत Url-www.pminintership.mco.gov.in वाला एक पोर्टल बनाया गया है इच्छुक विद्यार्थी इंटर्नशिप प्राप्त करने के लिए पंजीकरण आवेदन इस वेबसाइट पर कर सकते हैं। वहीं डॉ अरुण कुमार वैद्य ने विद्यार्थियों से स्किल सीखने हेतु पोर्टल पर पंजीयन करने की अपील की। इस कार्यक्रम में भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ सोनू भीमटे ने विद्यार्थियों को इस योजना का प्रचार प्रसार अधिक करने को कहा ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सके।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं प्लेसमेंट ऑफिसर राजेन्द्र गणवीर ने कहा कि युवा उत्कृष्ट कौशल सीखकर रोजगार मांगने वाले नहीं रोजगार देने वाले बने, इसका सर्वोत्तम विकल्प प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना है।कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ तनुजा बंसोड़ एवं सुदर्शन वॉलऔंडरे सहित महाविद्यालय के विद्यार्थियों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों का अमूल्य योगदान रहा।