दैनिक केसरिया हिंदुस्तान बृजेश तिवारी
सरई रेलवे गेट के पास GTC कंपनी की गाड़ी ने मारी समर्थ श्री गुरु रामचंद्र जी महाराज स्मृति अशासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरई के स्कूल वेन को ठोंकर,आये दिन सरई क्षेत्र में लगातार दुर्घटना हो रही हैं इसी बात से ग्रामीणजन में हैं भारी आक्रोश, मौके पर सरई पुलिस हैं पहुंची ,GTC कंपनी की हैं टेलर वाहन क्रमांक up 25ET 6550 गाड़ी में कोयला हैं लोड, वाहन की टी पी की अवधी हैं समाप्त,आक्रोषित जनता कर रही हैं कार्यवाही की मांग और जिम्मेदार अधिकारी का कर रहे हैं इंतजार अन्य सुविधाओ के लिए ग्रामीणजन कर रहे हैं मांग, नहीं करेंगे चक्का जाम*