Digital Griot

जन औषधि केंद्र में मिला नकली दवाइयों का मिला जखीरा

जन औषधि केंद्र में मिला नकली दवाइयों का मिला जखीरा

जन औषधि संचालक लोगों की जिंदगी से कर रहा खिलवाड़

केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव

एटा जनपद के अलीगंज में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर हाथरस-अलीगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टरों ने मारा छापा, नकली दवाइयों का मिला जखीरा. दो जिलों की संयुक्त कार्रवाई में कई बोरियां भरकर नकली दवाइयां बरामद हुई हैं. काफी समय से लोगों के स्वास्थ्य से खिलावाड़ करने की शिकायत मिल रही थी. जिसपर हाथरस के ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा और अलीगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर दीपक लोधी की टीमों ने छापेमारो कार्रवाई की जिसमें अलीगंज के मेन बाजार में संतोष कुमार गुप्ता का प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र संचालित है. इस मेडिकल दुकान में जन औषधि दवाईयों के अलावा अन्य दवाईयां भी बिक्री की जा रही थी, इसकी शिकायत लगातार ड्रग विभाग को मिल रही थी, जिसपर सोमवार की शाम को हाथरस और अलीगढ़ के ड्रग इंस्पेक्टर की टीम ने छापा मारा, छापेमारी में जन औषधि केंद्र से कई बोरियां नकली दवाइयां बरामद हुई हैं, बरामद दवाईयों को टीम साथ ले गई.ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा ने बताया कि, इस केंद्र की लगातार शिकायत मिल रही थी कि, इस केंद्र पर नकली दवाईयां बेंची जा रही हैं, इनकी सप्लाई आगरा तक बताई जा रही है, छापेमारी में कई जन औषधि के अलावा कई दूसरी कंपनियों की दवाईयां मिली हैं, इन सभी दवाईयों को जब्त कर लिया गया पहले इनकी जांच कराई जायेगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post