विवाहित चढ़ी दहेज की सूली पर 3 साल पहले हुई थी शादी
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
ससुराली जन मौके से फरार परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
एटा थाना नयागांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गुनामई में एक विवाहिता पूजा पुत्री रामनिवास निवासी खुडनाखार फांसी के फंदे पर झूली विवाहिता के पिता ने लगाया हत्या का लगया आरोप पूजा के पिता ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी 3 साल पहले प्रवेश पुत्र दीवान निवासी गुनामई के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ की गई थी और मेरी पुत्री से अतिरिक्त दहेज की मांग की जा रही थी कुछ दिनों तक मामला ठीक-ठाक रहा लेकिन मेरी पुत्री पूजा के ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर के मेरी पुत्री को परेशान करते रहते थे पूजा ने मुझे बताया कि लगातार मेरे पति प्रवेश उनकी मां दहेज के लिए प्रताड़ित कर रही हैं और मेरे साथ मारपीट कर रहे हैं परिवारी जनों के समझाने बुझाने पर भी मामला शांत नहीं हुआ वहीं आज दिनांक 19/10/2024को रात्रि करीब 12बजे मुझे सूचना प्राप्त हुई की आपकी पुत्री को फांसी लगाकर के मार दिया गया है घटना की सूचना पर आनन फानन में अपने परिवारी जनों के साथ जव गुनामई पहुंचा देखा तो मेरी पुत्री पूजा फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी परिवारीजन मौके से फरार हो गए थे थाना प्रभारी रितेश कुमार द्वारा बताया गया कि पति और सास ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है दोषियों की तलाश जारी है शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया गया है।