राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सभी वर्गों को संगठित करने के लिए कार्य किया राजू आर्य
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
आरएसएस ने चंदन तस्कर वीरप्पन की छोटी बेटी विद्या वीरप्पन को गोद लिया पढ़ाया लिखाया और वकील बनाकर महिला सशक्तिकरण का उदाहरण दिया
एटा प्रसिद्ध कट्टर हिंदूवादी नेता एवं मशहूर सनातन विचारक, किसानों, मजदूरों तथा जरूरतमंदों के मसीहा तथा युवाओं के प्रेरणा श्रोत रंजीत कुमार उर्फ राजू आर्य ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की छोटी बेटी विद्या वीरप्पन को पिता के मुठभेड़ में मरणोपरांत आरएसएस द्वारा गोद लिए जाने के बाद पढ़ा लिखा कर वकील बनाए जाने के अनुकरणीय उदाहरण की सराहना करते हुए हमारे संवाददाता को विशेष जानकारी से अवगत कराया है।
राजू आर्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन की छोटी बेटी विद्या वीरप्पन जो पिता के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद अनाथ हो गई थी, जिसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वनवासी कल्याण आश्रम ने गोद लिया और पढ़ाया – लिखाया और वकील बनाया।
उन्होंने कहां है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एक ऐसा संगठन है जो बबूल के पेड़ में भी आम उगा सकता है।वर्तमान में विद्या वीरप्पन तमिलनाडु भाजपा के मगस मोर्चा की उपाध्यक्ष भी है, वह अनाथ बच्चों के लिए एक स्कूल भी चलाती हैं।
राजू आर्य ने कहा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रभाव का,संस्कार इससे अच्छा उदाहरण और क्या हो सकता है। यहां ये ज्ञात रहे कि देश में समय समय पर RSS को प्रतिबंध करने की मांग उठती रहती है।
उन्होंने यह भी बताया है कि अभी हाल ही में महाराष्ट्र में हुए चुनाव में कांग्रेस और विरोधियों ने अल्पसंख्यकों के तुष्टिकरण हेतु ये वादा किया था कि अगर वे सत्ता में आए तो RSS को बैन करेंगे लेकिन चुनावी रिजल्ट में जनता ने विरोधियों को ही धूल चटा दी।