आशीष शर्मा दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सनावद-नर्मदा के महान संत सियाराम बाबा का महाप्रयाण आज सुबह 6:10 पर ली बाबा ने अंतिम सांस कुछ दिनों से चल रहा था स्वास्थ्य खराब निमाड़ के क्षेत्र में शोक की लहर अंतिम दर्शन को उमड़ेगा जनसैलाब आज शाम 4:00 बजे होगा दाह संस्कार पिछले कुछ दिनों से चल रहा था स्वास्थ्य खराब निमाड़ क्षेत्र में शोक की लहर अंतिम दर्शन को उमड़ेगा जनसैलाब मोक्षदायिनी एकादशी प्रतीक्षा कर रही थी संत सियाराम बाबा की… आज प्रतीक्षा पूर्ण हुई.. एक परम् आत्मा, परमात्मा में विलीन हो गई.. आज नर्मदा मैया का वो भटियान घाट भी अनाथ सा हो गया..! बहुत वर्षों प्रतीक्षा के बाद नर्मदा मैया की कृपा से ऐसी महान विभूति का सानिध्य मिला था…! क्षेत्र में शोक की लहर