दूध फैलने पर शिक्षक ने मासूम छात्र को पीटा ,कान से बहा खून परिजनों ने जिलाधिकारी से की लिखित शिकायत
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के डी एम प्रेमरंजन सिंह के कार्यालय पहुंच कर एक पांच वर्षीय प्राथमिक विद्यालय के छात्र के परिजनों ने जिला अधिकारी प्रेम रंजन सिंह से लिखित शिकायत की है।परिजनों लिखित शिकायती पत्र सौंपते हुए कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के खेरिया कलां गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक पर पांच वर्षीय छात्र प्रांशु को पीटने का आरोप लगाया है।कक्षा 5 के छात्र प्रांशु के पिता विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका बेटा प्रांशु और बेटी जानवी सरकारी विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं गलती वस मेरे बेटे से दूध फैल गया गुस्साए विद्यालय में तैनात प्रधानाचार्य विनय कुमार ने बीते बुधवार को बच्चे के जान में जोर से थप्पड़ मार दिया।जिससे उसके कान से खून बहने लगा।और उसे धमका दिया ।बच्चे ने ये बात घर नहीं बताई।दूसरे दिन जब बच्चे के कान से पुनः खून आया तब कड़ाई से पूछा तब उसने पूरी बात बताई है।छात्र के पिता विक्रम ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरा बेटा विद्यालय पढ़ने गया था तभी दूध में जाली गिर गई जिसकी वजह से हेड मास्टर ने थप्पड़ मार दिया जिसकी वजह से बच्चे के कान का पर्दा फट गया है थाने में भी शिकायत की और आज डी एम साहब से शिकायत करने आया हूँ।