पीलीभीत जिले के ग्राम सण्डई कुवंरपुर में एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां ग्राम प्रधान मेवाराम और वैषपाल अरविन्द कुमार की मिली भगत से शीशम के हरे-भरे बारह पेड़ बिना प्रशासन की अनुमति के काटकर बेच दिए गए हैं।
इस मामले में आईजीआरएस संख्या 40015124020045 पर शिकायत दर्ज की गई थी, लेकिन क्षेत्रीय वन अधिकारी भरत कुमार डी० के पूरनपुर ने लेखपाल अरविन्द और ग्राम प्रधान मेवाराम से मोटी रकम लेकर फर्जी रिपोट प्रेषित की है।
अब इस मामले में जितेन्द्र कुमार ने जिलाधिकारी पीलीभीत को एक पत्र लिखकर शिकायत की है और मामले की दोबारा जांच कराने की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया है कि ग्राम प्रधान और वन अधिकारी की मिली भगत से पेड़ काटे गए हैं और इसके लिए उन्हें मोटी रकम मिली है।
जितेन्द्र कुमार ने बताया है कि उन्होंने पहले भी इस मामले में शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उन्होंने जिलाधिकारी से मामले की दोबारा जांच कराने की मांग की है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।