क्षुब्द होकर 18 वर्षीय किशोरी ने की आत्महत्या,नामजद आरोपी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में दर्ज हुई रिपोर्ट
केसरिया हिन्दुस्तान मोहित यादव लव
एटा जनपद के सकीट थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव की रहने वाली एक 18 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।जब शाम को किशोरी के भाई ने घर जाकर देखा तो किशोरी का शव कमरे में लटका हुआ था।आनन फानन में परिजनों ने सूचना सकीट पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।वही मृत किशोरी के पिता महेश चन्द्र पुत्र रामपाल सिंह निवासी अंगदपुर ने नामजद आरोपी दिलीप कुमार पुत्र तेजराम के विरुद्ध लिखित तहरीर दी है।पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में एफ आई आर पंजीकृत कर ली है।एफ आई आर के अनुसार घटना शनिवार शाम की है।मृतिका के पिता ने एफ आई आर में जिक्र करते हुए बताया कि शनिवार को वह पानी पत्नी के साथ अपनी बहन के घर गया था बेटी उर्वशी घर में अकेली थी।समय 3:00 बजे बेटा शिवम् घर पर आया था तभी उसने घर से दिलीप नाम के युवक निकलते देखा बेटे ने उसे रोकने का प्रयास किया लेकिन वह भाग गया ।उसके पश्चात उर्वशी से बेटे ने पूछताछ की आखिर से लड़का कौन था पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया बेटी उर्वशी ने शर्म की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मृत किशोरी के चचेरे भाई प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसके चाचा की बेटी घर में अकेली थी तभी गांव का लड़का दिलीप घर में घुस आया जब भाई ने रोका तो वह धक्का मार कर भगा गया।बहन जी हमारी बदहवाश स्थिति में थी ।उनकी मौत हो गई है।सकीट थाना पुलिस ने मृतिका के पिता की लिखित तहरीर आरोपी के विरुद्ध एफ आई आर पंजीकृत कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।