बाबा नीव करोरी दशम स्मृति एवं स्थापना उत्सव के लिए कार्यक्रम स्थल पर किया भूमि पूजन
केसरिया हिंदुस्तान जयदेव यादव ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष श्री बाबा नीव करोरी दशम स्मृति एवं स्थापना उत्सव स्थान ए एच 2 पाक बड़ा से दलपतपुर बायपास रोड पर ग्राम सब्जीपुर उमरी मुरादाबाद मैं 21 फरवरी 2025 से 23 फरवरी 2025 तक मनाया जाएगा जिसके अंतर्गत आज कार्यक्रम स्थल पर भूमि पूजन कर सभी देवी देवताओं एवं गुरुवर से कार्यक्रम को सफल करने के लिए हवन पूजन किया गया इसके उपरांत कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम की तैयारियां जोरों शोरों से प्रारंभ कर दी गई और ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी द्वारा भूमि पूजन में उपस्थित रहकर पूजन किया गया भूमि पूजन पंडित श्री शिव ओम शंकर जी के द्वारा किया गया ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा जी के द्वारा बताया गया कि दिनांक 21 फरवरी को प्रातः सर्वप्रथम पंच कुंडीय श्री पंच कुंडआत्मक रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ सभी देवी देवताओं के आह्वान पूजन एवं हवन उसके पश्चात संध्या कालीन में एक भजन संध्या एवं सुंदर सुंदर झांकी का आयोजन किया जाएगा इसी श्रृंखला में 22 फरवरी दिन शनिवार को भी इसी प्रकार हवन पूजन प्रातः काल एवं संध्याकालीन मैं सुंदरकांड एवं भजन संध्या का कार्यक्रम रहेगा एवं 23 फरवरी 2025 दिन रविवार को प्रातः काल हवन पूजन एवं पूर्ण आहुति का कार्यक्रम रहेगा इसके पश्चात एक विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा यज्ञ के लिए काशी से पधारे हुए योगाचार्य डॉक्टर घनश्याम त्रिपाठी जी के द्वारा किया जाएगा ।
भूमि पूजन में उपस्थित रहे राकेश कुमार गुप्ता राजकुमार शर्मा विनीत गुप्ता प्रदीप कुमार गुप्ता गौरव अग्रवाल संदीप राज शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता संदीप कुमार गगनजा देवेंद्र सिंह बिष्ट विवेक शर्मा विनोद राय राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल अश्वनी कुमार गुप्ता परी सक्सेना अरोड़ा जी आदि