छत्रपति शिवा जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं ने केक काटकर प्रसाद किया वितरण
केसरिया हिंदुस्तान जयदेव यादव
छत्रपति शिवा जी महाराज की जयंती के उपलक्ष में विश्व हिन्दू परिषद/बजरंग के काटघर प्रखंड द्वारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम पीतल नगरी रोडवेज पर आयोजित किया गया। जिसका शुभारंभ महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता, महानगर मंत्री अविनाश गुप्ता और महानगर बलोपासना केंद्र प्रमुख अशवनी सूद ने दीप प्रजलित कर किया। महानगर अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि फरबरी का माह हमारे युवा पाश्चात्य संस्कृत की मान्यता वाले वेलेंटाइन डे के रूप में न मना कर शिवा जी महाराज द्वारा हिंदवी स्वराज्य की स्थापना हेतु उनके द्वारा लड़े गए युद्धों और पराक्रम को ध्यान में रखें और उनके जैसी राष्ट्र भक्ति को अपने जीवन में साधे । इस मौके पर कटघर प्रखंड के सह मंत्री पवन , प्रखंड संयोजक विशाल, प्रखंड गौ रक्षा प्रमुख शिवा राणा, अमित, यश, ऋतिक, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।