दैनिक केसरिया हिंदुस्तान दीपक बंशपाल
बालाघाट-19 फरवरी को गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपखार रेंज में हुई नक्सली मुठभेड़ में मिली सफलता के बाद आईजी श्री संजय कुमार और एसपी श्री नगेन्द्र सिंह ने गुरुवार को प्रेसवार्ता आयोजित की। प्रेसवार्ता में मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग और दलों के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई। आईजी श्री कुमार द्वारा बताया गया कि कान्हा-भोरमदेव डिवीजन के नक्सलियों के एक समूह की उपस्थिति की सूचनाएं एकत्रित हुए थी। इसके बाद जिला पुलिस बल और हॉक फोर्स द्वारा रौंदा गढ़ीदादर व कटोलदेही में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जब हॉक फोर्स व पुलिस बल द्वारा संदिग्ध क्षेत्र में सर्चिंग की जा रही थी। उसी दौरान 20 से 25 नक्सलियों के समूह द्वारा पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग की गई। तब सुरक्षा बलों द्वारा जान की परवाह न करते हुए जवाबी फायरिंग शुरू की गई। ओझ फायरिंग में 4 हार्डकोर वर्दीधारी महिला नक्सली मारी गई। इसके पास से 1 इंसास मैग्जीन के साथ, 1 एसएलआर रायफल मैग्नीज के साथ, 303 व 315 रायफल और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई।
मुठभेड़ में ये मारी गई महिला नक्सली
पुलिस विभाग द्वारा प्रेसवार्ता में बताया गया कि सुकमा में भोरमदेव एरिया कमेटी कमांडर आशा पर 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। सुकमा में जगरगुंडा की शीला उर्फ पदम उर्फ सरिता जो एसीएम भोरमदेव एरिया कमेटी से जुड़ी थी। इस पर 14 लाख का इनाम था। कोंडागांव की रंजिता एसीएम भोरमदेव एरिया कमेटी जिस पर 14 लाख रुपये और सुकमा की लक्खे मरावी एसीएम भोरमदेव एरिया कमेटी पर भी 14 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इन चारों को मुठभेड़ में मार गिराया गया। इसके अलावा कुछ नक्सली घने जंगल के सहारे भागने में कामयाब हुए है। हालांकि हॉक, पुलिस पार्टी और सीआरपीएफ द्वारा बड़े क्षेत्र में सर्चिंग जारी है।