नितिन जौहरी दैनिक केसरिया हिंदुस्तान
सीहोर-शहर के वरिष्ठ क्रिकेटर स्व. संतोष पांडे कप्तान की स्मृति में शहर के बीएसआई मैदान पर कारपोरेट चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा। इस मौके पर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि बीएसआई का मैदान खिलाड़ियों के लिए आदर्श है और हमारे शहर में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की कमी नहीं है। जब भी इनको मौका मिलता है, हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ी शहर को नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करते है। उन्होंने स्वर्गीय पांडे को श्रद्धासुमन अर्पित किए। रविवार को दो मुकाबले खेले गए थे। इसमें पहला मुकाबला सनराइज लालघाटी ने टीचर इलेवन को छह विकेट से हराया। इसके अलावा दूसरा मैच रिक्की रायल ने एडवोकेट इलेवन को 22 रन से हराया। मुख्य अतिथि का स्वागत मैदान पर मौजूद वरिष्ठ खिलाड़ी आशीष शर्मा, हेमंत केसरिया, अतुल कुशवाहा, चेतन मेवाड़ा, मनोज दीक्षित मामा, विनित पांडे, संजय पटेल, अता उल्ला खान, गौरव खरे, राकेश धनगर आदि ने किया।
रविवार की सुबह पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीचर इलेवन ने निर्धारित 20 ओवर में 110 रन बनाए थे। इसमें विजय वर्मा ने 45 रन, अजय ने 16 रन की पारी खेली। वहीं सनराइज लालघाटी की ओर से गेंदबाजी करते हुए चिन्टू ने तीन विकेट, मोहित त्रिवेदी, चेतन और संतोष ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइज की टीम 11.3 ओवर में चार विकेट खोकर यह मैच जीत लिया। इसमें विजय सिंह ठाकुर ने 30 गेंद पर 68 रन बनाए थे। वहीं टीचर इलेवन की ओर से गोलू राठौर-डीके राय ने दो-दो विकेट हासिल किए।