Digital Griot

थाना देहात की तत्परता से एक सप्ताह के अंदर लूट आरोपी को पहुंचाया जेल

दैनिक केसरिया हिंदुस्तान मारुति लाल विश्वकर्मा

-छिंदवाड़ा-थाना देहात पुलिस द्वारा लूट के आरोपियों को पकड़ा गयाघटना उस समय दिनांक कि 25.02.25 को प्रार्थिया मानकुंवर पति कोमल बाथरी उम्म्र 63 वर्ष निवासी सिद्धीविनायक कॉलोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 25.02.25 को दोपहर करीब 03.15 से 03.30 के बीच बाजार से अपने घर पति कोमल बाथरी और पोता ओम बाथरी के साथ वापस लौट रही थी लौटते समय पति कोमल बाथरी और पोता ओम चाधरी दोनो शिव शक्ति किराना स्टोर तरफ चले गए और मैं मानकुवार रोड पर खड़ी थी तभी सिध्दी विनायक रेसीडेन्सी के सामने से शिव शक्ति किराना स्टोर के पास दो अज्ञात व्यक्ति अपनी लाल रंग की मोटर साइकिल से आये और गले से सोने की चैन और मंगलसूत्र पुराना इस्तमाली है और करीबन दो तौला करीबन कीमत 80000/ रुपये का होना चाहिएं दो अपराधी अचानक से और झपट मारकर कर ले गये। दोनों में अपराधियों में से एक व्यक्ति ने सफेद रंग की जेकिट पहन रखी थी और दूसरा व्यक्ति जो पीछे बैठा हुआ था काले रंग की जैकिट पहन रखा था ।प्रार्थिया श्रीमती मानकुवर की रिपोर्ट पर पुलिस ने अप.क्र. 113/25 धारा 304(2),3(5) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है। और मामले की गम्भीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिन्दवाडा श्री अजय पाण्डे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय राणा के निर्देशन में थाना प्रभारी देहात द्वारा टीम गठित की गई टीम द्वारा लगातार घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरों की फुटेज चैक कर दो आरपियों को चिन्हित किया गया जनकी फोटो दिखाकर मुखबिरों तथा अन्य लोगों से पूछताछ की गई जो पतासाजी के दौरान आरोपियों की पहचान कर चांदामेटा निवासी (1) चंदू उर्फ चंदन पित्ता राकेश वर्मा उम्र 19 साल (2) प्रवीण उर्फ आसू पिता स्व. ठिम्मा मंहगिया उम्र 26 साल दोनों निवासी वार्ड न, 20 मंगलीबाजार चांदामेटा थाना चांदामेटे के रुप में की गई जिन्हे चांदामेटा में जाकर दबिस देकर पकड़ा गया जनके पास से लूट का सामान मंगलसूत्र का आधा टुकडा मिला ।
घटना में उपयोग लाल रंग की पल्सर मो.सा. जप्त की गई आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे जिला न्यायालय में रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है गिरफ्तार आरोपी

– (1) चंदू उर्फ चंदन पिता राकेश वर्मा उम्र 19 साल सा. वार्ड न. 20 मंगलीबाजार चांदामेटा

(2) प्रवीण उर्फ आसू पिता स्व. ठिम्मा मंहगिया उम्र 26 साल सा, वार्ड न. 20 मंगलीबाजार चांदामेटा

जतीः- सोने का मंगलसूत्र का आधा भाग कीमती 80000/-, लाल रंग की पल्सर मो.सा.

*विशेष भूमिका*
निरीक्षक जी.एस. राजपूत थाना प्रभारी देहात उनि देवकरन डेहरिया, सउनि कमलेश सत्यार्थी, आर.836 उमेश उइके, आर. 201 विजय सनोडिया, आर. 667 तरुण परतेती, आर. 414 ब्रजेश, आर. 148 शेरसिंह, आर. 870 पन्नालाल इनवाती थाना देहात की विशेष भूमिका रही !

WhatsApp
Facebook
Twitter
LinkedIn

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Post