दिनेश शुक्ला दैनिक केसरिया हिंदुस्तानी
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। कांग्रेस लगातार उन पर हमलावर है। इसी कड़ी 6 मार्च को आलोट विधानसभा के आलोट,ताल,खरवा,बडावदा मंडल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर मंत्री पहलाद पटेल का पुतला दहन किया है।मध्यप्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के विवादित बयान को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंत्री पटेल का पुतला जलाया, ताल में पुतला दहन के दौरान पुलिस व प्रदर्शन कार्यों के बीच हल्की सी झड़प भी हुई।
मंत्री पटेल को हटाने की मांग।
ताल नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल शुक्ला कांग्रेस का कहना है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री तुरंत प्रहलाद पटेल से इस्तीफा लेकर उन्हें मंत्रिमंडल से बेदखल करें,मंत्री प्रहलाद पटेल ने जनता की मांगों को भीख करार देकर लोकतांत्रिक मर्यादाओं का उल्लंघन किया है।कहा कि मंत्री का बयान निंदनीय है और उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की,तो कांग्रेस पूरे जिले में चरणबद्ध आंदोलन करेगी।प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने वॉटर कैनन से आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प हो गई।इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता को ताल नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष अनिल शुक्ला,शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिनव निगम, पार्षद प्रतिनिधि नागेश खारोल, मानस चावला,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शंकर सिंह परिहार,पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष शंकर सिंह परिहार पूर्व मंडी अध्यक्ष रमेश पाठक कांग्रेस नेत्री संजू भाटी, बड़ावदा नगर परिषद पार्षद पदमा जैन,रशीद पठान नगर परिषद उपाध्यक्ष बड़वदा, जगदीश पाटीदार, जनपद सदस्य राजू डाबी, पूर्व जनपद सदस्य चंद्र बोडाना, सहित कहीं कांग्रेस नेता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।