दैनिक केशरिया हिन्दुस्तान से पुष्पेन्द्र तोमर
पोरसा-04 मार्च ओर 5 मार्च बुधवार को मुख्य वन संरक्षक ग्वालियर एवं श्रीमान वन मंडल अधिकारी मुरैना सुजीत जे पाटिल के द्वारा दिए गए निर्देशानुसार बीते दो दिवस में भूरा गायकवाड़ अधीक्षक राष्ट्रीय चंबल अभ्यारण मुरैना के नेतृत्व में गेम रेंज अंबाह एवं वन परिक्षेत्र भिण्ड सामान्य के स्टाफ को साथ में लेकर तथा नगरा एवं महुआ थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से गेम रेंज अंबाह के अंतर्गत नगरा घाट पर 2400 ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत उत्खनन के डंप रेत को मिट्टी मिलाकर जे सी बी की सहायता से नष्ट कर विनष्टीकरण की कार्यवाही की गई ।एवं कुठियाना घाट पर अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु मार्गो को अवरोध करने हेतु जेसीबी मशीन की सहायता से मार्गों पर अवरोधक खंती खोदकर मार्ग को अवरोध किया गया।